विदेश मंत्री जयशंकर यूएई में करेंगे इंडियन ओशन सम्मेलन को संबोधित

By भाषा | Updated: December 1, 2021 20:12 IST2021-12-01T20:12:33+5:302021-12-01T20:12:33+5:30

External Affairs Minister Jaishankar to address Indian Ocean Summit in UAE | विदेश मंत्री जयशंकर यूएई में करेंगे इंडियन ओशन सम्मेलन को संबोधित

विदेश मंत्री जयशंकर यूएई में करेंगे इंडियन ओशन सम्मेलन को संबोधित

नयी दिल्ली,एक दिसंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर इस महीने की चार और पांच तारीख को आबू धाबी में होने वाले पांचवे ‘इंडियन ओशन’ सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति,मॉलदीव के उप राष्ट्रपति और फिजी के प्रधानमंत्री भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजकों ने यह जानकारी दी।

‘इंडिया फाउंडेशन’ ने बताया कि ‘इंडियन ओशन कॉन्फ्रेंस 2021’ का विषय ‘हिंद महासागर: पारिस्थितिकी,अर्थव्यवस्था और महामारी’’ है। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हिंद महासागर के किनारे बसे देशों के नेता सम्मेलन पूर्व कार्यशालाओं में और पूर्ण सत्रों में क्षेत्र से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

विचारक समूह (थिंक टैंक) ने कहा कि इसमें 30 देशों से कम से कम 200प्रतिनिधि और 50 से अधिक वक्ता होंगे। कार्यक्रम में उद्घाटन संबोधन श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का होगा।

सम्मेलन का आयोजन आरएसआईएस सिंगापुर, राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन संस्थान, श्रीलंका और अमीरात सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज एंड रिसर्च, यूएई के सहयोग से किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: External Affairs Minister Jaishankar to address Indian Ocean Summit in UAE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे