केरल के एक वन क्षेत्र से विस्फोटक बरामद, पीएफआई से संबंधित होने का संदेह

By भाषा | Updated: June 15, 2021 18:31 IST2021-06-15T18:31:47+5:302021-06-15T18:31:47+5:30

Explosives recovered from a forest area in Kerala, suspected to be related to PFI | केरल के एक वन क्षेत्र से विस्फोटक बरामद, पीएफआई से संबंधित होने का संदेह

केरल के एक वन क्षेत्र से विस्फोटक बरामद, पीएफआई से संबंधित होने का संदेह

नयी दिल्ली, 15 जून केरल के एक वन क्षेत्र से जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है, जहां पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) कथित तौर पर एक प्रशिक्षण शिविर संचालित कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि राज्य के वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को कोल्लम जिले में छापेमारी की जिसमें जिलेटिन की दो छड़ें, चार डेटोनेटर, बैटरी, कुछ तार और चिपकाने वाले पदार्थ बरामद हुए। जिले के पठानपुरम में केरल वन विकास निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले काजू उत्पादन क्षेत्र में विभाग द्वारा तलाशी ली गई।

सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि पीएफआई कथित तौर पर पठानपुरम में कुछ गुप्त प्रशिक्षण शिविरों का 'संचालन' कर रहा है और विस्फोटक उसके शिविर की रसद का हिस्सा हैं। पीएफआई की स्थापना केरल में हुई थी और इसका मुख्यालय दिल्ली में है। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसियों ने विस्फोटक का जखीरा मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पीएफआई के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) धन शोधन और राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosives recovered from a forest area in Kerala, suspected to be related to PFI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे