अंबानी के घर के पास विस्फोटक मामला: जांच दल का नेतृत्व एसीपी करेंगे

By भाषा | Updated: March 3, 2021 20:35 IST2021-03-03T20:35:19+5:302021-03-03T20:35:19+5:30

Explosive case near Ambani's house: ACP will lead investigation team | अंबानी के घर के पास विस्फोटक मामला: जांच दल का नेतृत्व एसीपी करेंगे

अंबानी के घर के पास विस्फोटक मामला: जांच दल का नेतृत्व एसीपी करेंगे

मुंबई, तीन मार्च कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी कार में विस्फोटकों की बरामदगी के मामले की जांच कर रहे दल का नेतृत्व मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के एक अधिकारी करेंगे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी जबकि मामले के छह दिन बीत जाने के बावजूद इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस आयुक (अपराध) नितिन अलकनुरे जांच दल का नेतृत्व करेंगे जिसमें अन्य इकाइयां भी मदद करेंगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के निकट 25 फरवरी की शाम को एक एसयूवी (स्कार्पियो) में 2.5 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें (विस्फोटक सामग्री) बरामद हुई थीं।

एसयूवी के अंदर एक पत्र भी था जिसमें कथित तौर पर अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई थी।

पुलिस ने अब तक की जांच में किसी भी तरह के आतंकी कोण को खारिज किया है।

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में तफ्तीश के लिये अपराध शाखा ने विशेष इकाइयों समेत 10 दल बनाए हैं। उन्होंने बाताया कि अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किये गए हैं।

पुलिस उस इनोवा कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिसमें विस्फोटक के साथ खड़ी की गई एसयूवी का चालक बैठकर फरार हुआ था।

अधिकारी ने कहा कि मुंबई, ठाणे और आसपास के अन्य इलाकों में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस ने पूर्व में बताया था कि एसयूवी मुलुंड इलाके से एक हफ्ते पहले चुराई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosive case near Ambani's house: ACP will lead investigation team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे