अवैध पटाखा गोदाम में धमाका : चार लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

By भाषा | Updated: November 4, 2020 18:24 IST2020-11-04T18:24:48+5:302020-11-04T18:24:48+5:30

Explosion in illegal fireworks warehouse: four people killed, 12 others injured | अवैध पटाखा गोदाम में धमाका : चार लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

अवैध पटाखा गोदाम में धमाका : चार लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

गोरखपुर (उप्र), चार नवंबर कुशीनगर जिले के कप्तानगंज इलाके में बुधवार सुबह अवैध पटाखा गोदाम में धमाके से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि कम से कम 12 लोग घायल हो गये। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कप्तानगंज क्षेत्र के घनी आबादी वाले वार्ड संख्या 11 में जावेद नामक व्यक्ति ने अपने घर में अवैध रूप से पटाखों का गोदाम बना रखा था। बुधवार सुबह घर में एलपीजी सिलेंडर में आग लग गयी जिससे धमाका हुआ और जावेद के घर के साथ-साथ आसपास के घरों में भी आग लग गयी। उन्होंने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में नाजिया (14), जावेद (35) और उसकी मां फातिमा (65) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जावेद की पत्नी अनवरी (32) ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही के आरोप में दरोगा रितेश सिंह, बीट हेड कांस्टेबल मानिकचंद तथा सिपाही संतोष कुमार और मनीष प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कसया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: Explosion in illegal fireworks warehouse: four people killed, 12 others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे