पटियाला में घर में विस्फोट, एक लड़की की मौत, तीन अन्य बच्चे घायल

By भाषा | Updated: September 11, 2021 20:39 IST2021-09-11T20:39:37+5:302021-09-11T20:39:37+5:30

Explosion in house in Patiala, one girl killed, three other children injured | पटियाला में घर में विस्फोट, एक लड़की की मौत, तीन अन्य बच्चे घायल

पटियाला में घर में विस्फोट, एक लड़की की मौत, तीन अन्य बच्चे घायल

चंडीगढ़, 11 सितंबर पंजाब के पटियाला जिले में शनिवार को हुए विस्फोट में 12 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। इस घर में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक जिले के जंडोली गांव में स्थित एक कमरे का यह मकान कृष्ण कुमार नामक एक व्यक्ति का है।

पुलिस के मुताबिक विस्फोट के समय कृष्ण और उसके पड़ोसी के दो-दो बच्चे घर के भीतर थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे के समय बच्चे पटाखे बना रहे थे या नहीं।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घर की दीवारें और छत ढह गईं, जिससे बच्चे मलबे में दब गए।

कृष्ण की बेटी मनप्रीत कौर (12) की मौत हो गयी और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। घायल हुए बच्चों की उम्र छह से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एक बच्चे को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दो अन्य बच्चों को पटियाला के राजेन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कृष्ण के घर से पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाला पोटैशियम और अन्य सामग्री बरामद हुई है। विस्तृत जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को विस्फोट स्थल पर बुलाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in house in Patiala, one girl killed, three other children injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे