कर्नाटक में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, कम से 15 मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: January 22, 2021 10:14 IST2021-01-22T07:13:56+5:302021-01-22T10:14:33+5:30

पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।

Explosion in a truck carrying explosives in Karnataka, at least six laborers killed | कर्नाटक में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, कम से 15 मजदूरों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsप्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए।जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ, उसमें मौजूद छह मजदूरों की मौत हो गई।

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया। सुबह तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में छह लोगों की मौत हुई थी। लेकिन अब टाइम्स नाऊ के रिपोर्ट मुताबिक करीब 15 लोगों की यहां मौत हुई है।

आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे।

पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई।

धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “भूकंप नहीं आया था। लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था।”

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, “जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ। ट्रक में मौजूद छह मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया।” उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।  

Web Title: Explosion in a truck carrying explosives in Karnataka, at least six laborers killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे