कोरोना मुक्त गांवों में 10वीं,12वीं के छात्रों लिए स्कूल फिर से खोलने की संभावना तलाशी जाए : ठाकरे

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:14 IST2021-06-22T21:14:11+5:302021-06-22T21:14:11+5:30

Explore the possibility of reopening schools for 10th, 12th students in Corona-free villages: Thackeray | कोरोना मुक्त गांवों में 10वीं,12वीं के छात्रों लिए स्कूल फिर से खोलने की संभावना तलाशी जाए : ठाकरे

कोरोना मुक्त गांवों में 10वीं,12वीं के छात्रों लिए स्कूल फिर से खोलने की संभावना तलाशी जाए : ठाकरे

मुंबई, 22 जून महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राज्य शिक्षा बोर्ड को कोविड-19 मुक्त गांवों में 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल तथा कॉलेज फिर से खोले जाने की संभावना तलाशने का निर्देश दिया।

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि जिन गांवों और कस्बों में लंबे समय से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और जहां नया संक्रमण पता चलने की गुंजाइश नहीं है, वहां स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोले जाने पर विचार किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ऐसे गांवों और कस्बों का पता लगाने को भी कहा, जहां स्कूल तथा कॉलेज फिर से खोले जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने विभाग को 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के ऐसे छात्रों के मूल्यांकन के लिए सीबीएसई जैसे बोर्डों द्वारा अपनाई गई पद्धति का अध्ययन करने को भी निर्देश दिया, जिनकी परीक्षाएं महामारी के कारण रद्द कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explore the possibility of reopening schools for 10th, 12th students in Corona-free villages: Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे