विशेषज्ञों को दूसरी लहर का संकेत लगता है: येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: March 15, 2021 22:10 IST2021-03-15T22:10:23+5:302021-03-15T22:10:23+5:30

Experts see signs of second wave: Yeddyurappa | विशेषज्ञों को दूसरी लहर का संकेत लगता है: येदियुरप्पा

विशेषज्ञों को दूसरी लहर का संकेत लगता है: येदियुरप्पा

बेंगलुरु, 15 मार्च कर्नाटक में बीते एक पखवाड़े में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि यह दूसरी लहर का संकेत है और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए उपायों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और कोविड-19 तकनीकी परामर्श समिति के सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

येदियुरप्पा ने कहा, “ हमें सूचित किया गया है कि कोविड-19 मामले पिछले एक पखवाड़े से अधिक बढ़ रहे हैं। नमूनों के संक्रमित आने की दर में इजाफा हुआ है लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि मृत्यु दर कम है। ”

उन्होंने कहा कि नमूनों के संक्रमित आने की दर में बिदर, कलबुर्गी, बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरू ग्रामीण, उडुपी, तुमकुरू और दक्षिण कन्नड़ जिलों में बढ़ोतरी हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ विशेषज्ञ इसे कोविड-19 की दूसरी लहर के संकेत के रूप में देखते हैं... तकनीकी सलाहकार समिति ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उपायों को सख्ती से लागू करने की सलाह दी है।”

राज्य में बीते तीन दिन से कोरोना वायरस के 900 से अधिक मामले आ रहे हैं।

राज्य में कुल 9,61,204 मामले आ चुके हैं और 12,397 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। राज्य में 9,39,928 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं। कर्नाटक में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 8860 है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 17 मार्च को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ मैं राज्य के लोगों, खासकर बेंगलुरू के लोगों से अपील करता हूं... कि अगर आप फिर से लॉकडाउन नहीं चाहते हैं तो उपायों का कड़ाई से पालन करें।”

उन्होंने कहा कि लोग मास्क नहीं लगाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में महाराष्ट्र और केरल सीमा से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experts see signs of second wave: Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे