विशेषज्ञों ने भारत में पेश किये गये प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गामा ओरिजानल के फायदे गिनाएं

By भाषा | Updated: September 11, 2021 20:21 IST2021-09-11T20:21:43+5:302021-09-11T20:21:43+5:30

Experts Count the Benefits of Gamma Original, a Natural Antioxidant Introduced in India | विशेषज्ञों ने भारत में पेश किये गये प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गामा ओरिजानल के फायदे गिनाएं

विशेषज्ञों ने भारत में पेश किये गये प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गामा ओरिजानल के फायदे गिनाएं

नयी दिल्ली,11 सितंबर कोविड-19 महामारी के कारण लोगों के स्वस्थ जीवनशैली और मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित करने के महत्व के बारे में सजग होने के बीच विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि गामा ओरिजानल जैसे प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान(एम्स), नयी दिल्ली में वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ स्वप्ना चतुर्वेदी ने कहा कि ‘राइस ब्रान’ में पाया जाने वाला गामा ओरिजानल एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है जो बढ़े हुए कोलेस्ट्रोल और ट्राइग्लासराइड के स्तर को नियंत्रित करने में उपयोगी है। उन्होंने कहा कि यह हृदय स्वास्थ्य को भी ठीक रखता है।

चिकित्सक ने कहा कि यह पाचन शक्ति बढ़ाता है और वजन घटाने में भी मदद करता है।

शाकाहारी कैप्सूल के तौर पर भारत में पहली बार पेश किया गया गामा ओरिजानल एक सुपर एंटीऑक्सीडेंट के रूप में बहुत जल्द लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

ज्यादातर अनुसंधानों में पाया गया है कि गामा ओरिजानल जैसे एंटीऑक्सीडेंट कुल (टोटल) कोलेस्ट्रोल, खराब कम घनत्व वाली लीपोप्रोटीन (एलडीएल) कोलेस्ट्रोल और अधिक कोलेस्ट्रोल वाले लोगों में ट्राइग्लासराइड नाम के रक्त वसा को घटाते हैं।

मेदांता अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा ने कहा कि गामा ओरिजानल खराब कोलेस्ट्रोल को घटाता है और अच्छे कोलेस्ट्रोल के सकेंद्रण को बढ़ाता है।

उन्होंने कहा कि यह दिल का दौरा पड़ने को रोकने में भी मददगार है।

रीसेला ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ ए आर शर्मा ने कहा कि भारत से राइस ब्रान ऑयल के सबसे बड़े निर्यातक ने यह प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट पेश किया है, जिसे दुनिया भर में शाकाहारी कैप्सूल के तौर पर विविध स्वास्थ्य फायदों के लिए व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने इसे उच्च रक्त कोलेस्ट्रॉल घटाने वाले प्राकृतिक ऑक्सीडेंट के रूप में मान्यता दी है।

ए पी ऑगेनिक्स की उपाध्यक्ष इशा वशिष्ठ ने कहा कि यह बेचैनी दूर करने, रक्त में शर्करा का स्तर घटाने, बढ़े हुए थाइरॉयड के स्तर को घटाने में भी मददगार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experts Count the Benefits of Gamma Original, a Natural Antioxidant Introduced in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे