चक्रवात के दौरान बाढ़ से निजात पाने के लिए विशेषज्ञ समिति से समाधान बताने को कहा गया: ममता
By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:26 IST2021-06-07T21:26:14+5:302021-06-07T21:26:14+5:30

चक्रवात के दौरान बाढ़ से निजात पाने के लिए विशेषज्ञ समिति से समाधान बताने को कहा गया: ममता
कोलकाता, सात जून पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि एक विशेषज्ञ समिति बनायी गयी है, जो अध्ययन करके चक्रवात के दौरान राज्य के तटीय क्षेत्र में तटबंधों के टूटने से बचाने और बाढ़ को आने से रोकने का स्थायी समाधान सुझाएगी।
बनर्जी ने एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि मशहूर विशेषज्ञ एवं पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूपीसीबी) के अध्यक्ष कल्याण रूद्र 24 सदस्यीय इस समिति की अगुवाई करेंगे और समिति स्थिति का विश्लेषण करके तटीय क्षेत्र के लिए उपयुक्त सिफारिश करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अग्रणी विश्वविद्यालयों के विद्वानों एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की इस समिति के प्रमुख रूद्र होंगे। उससे हाल के यास समेत बार-बार आने वाले चक्रवात से पैदा होने वाली समस्याओं का दीर्घकालिक समाधान प्रदान करने की आशा है।’’
उन्होंने कहा कि 11 और 26 जून को उठने वाली ऊंची समुद्री लहरों से दक्षिण 24 परगना एवं पूर्बा मेदिनीपुर के यास प्रभावित क्षेत्रों में अधिक खतरे की आशंका है । उन्होंने कहा, ‘‘ यह देखना है कि संपत्तियों का और नुकसान न हो। ’’
बनर्जी ने हावड़ा एवं बैरकपुर उपसंभागों में नदी गाद को रोकने के लिए दो मास्टर प्लान की मांग की और यह भी कहा कि नकदी संकट से जूझ रहा राज्य इन परियोजनाओं का खर्च पूरी तरह उठाने की स्थिति में नहीं है।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि हाल के यास तूफान से से प्रभावित हुए लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।