मुख्यमंत्री योगी से ही भगवान श्री कृष्ण के ’मूल जन्मस्थान’ के दर्शन कराने की उम्मीद : कंगना

By भाषा | Updated: December 5, 2021 00:13 IST2021-12-05T00:13:45+5:302021-12-05T00:13:45+5:30

Expecting Chief Minister Yogi to have darshan of Lord Shri Krishna's 'original birthplace': Kangana | मुख्यमंत्री योगी से ही भगवान श्री कृष्ण के ’मूल जन्मस्थान’ के दर्शन कराने की उम्मीद : कंगना

मुख्यमंत्री योगी से ही भगवान श्री कृष्ण के ’मूल जन्मस्थान’ के दर्शन कराने की उम्मीद : कंगना

मथुरा, चार दिसंबर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को कहा कि उन्हें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वह मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण के ‘मूल जन्म स्थान’ का दर्शन कराएंगे।

कंगना के मुताबिक श्रीकृष्ण का जन्म उस स्थान पर है जहां पर इस समय ईदगाह मौजूद है। बॉलीवुड अभिनेत्री शनिवार को वृंदावन और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बात कही।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह पहली बार मथुरा- वृंदावन आई हैं और वह कृष्ण की भक्त हैं। कंगना ने कहा, ‘‘ मुझे मक्खन का प्रसाद मिला है। ठाकुर जी के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा।’’

मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना ने कहा, ‘‘भगवान के दर्शन किए। वहां जेल है। बताया जा रहा है कि ऐसी छह जेल और हैं। जो ईदगाह के नीचे हैं। अभी तो वह बंद है। उम्मीद है कि (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)योगी जी वहां भी दर्शन कराएंगे।’’

उनकी बातों से लोगों के आहत होने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘‘ मेरी बातें उन्हीं को बुरी लगती हैं जिनके दिल में चोर है।लेकिन जो लोग सच्चे हैं, बहादुर हैं, देशभक्त हैं, राष्ट्र के बारे में बात करते हैं, उन लोगों को मेरी सारी बातें सही लगेंगी। कुछ भी गलत नहीं लगेगा।’’

आगामी विधानसभा में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी दल से संबंध नहीं रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो राष्ट्रवादी हैं, उनके लिए प्रचार करूंगी।’’

चंडीगढ़ में किसानों द्वारा उनकी गाड़ी रोकने पर कथित माफी मांगने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘‘मैंने कभी माफी नहीं मांगी। उल्टे प्रतिरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expecting Chief Minister Yogi to have darshan of Lord Shri Krishna's 'original birthplace': Kangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे