हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का विस्तार किया जाए : मुख्यमंत्री
By भाषा | Updated: September 12, 2021 00:19 IST2021-09-12T00:19:07+5:302021-09-12T00:19:07+5:30

हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का विस्तार किया जाए : मुख्यमंत्री
हैदराबाद, 11 सितंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शहर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को विस्तारित करने और राज्य में नये हवाईअड्डे बनाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार यहां एक बैठक में राव ने केंद्रीय मंत्री से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अन्य देशों की उड़ानों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं विकसित करने का अनुरोध किया, ताकि तेलंगाना तीव्र आर्थिक वृद्धि कर सके।
उल्लेखनीय है कि सिंधिया ने आज हैदराबाद का दौरा किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।