पटना: बिहार में पिछले कुछ दिनों से निगरानी विभाग के द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बावजूद अधिकारी-कर्मचारी लूट की अपनी आदत नही छोड़ पा रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में निगरानी की टीम ने एक कार्यपालक अभियंता को 8 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार के खिलाफ मिली शिकायत के बाद गुप्त सूचना पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान अभियंता के कंकड़बाग स्थित घर की तलाशी ली गई।
बताया जाता है कि निगरानी विभाग में एक ठेकेदार के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद जाल बिछाते हुए निगरानी की टीम ने कार्रवाई किया है। अभियंता पर आरोप है कि उसने हाईकोर्ट से जुड़े भवनों में कराये गये काम के बदले ठेकेदार से 12 लाख रूपये का घूस मांगी थी।
सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने कंकड़बाग स्थित फ्लैट से अभियंता राजेश कुमार को पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम अभियंता के दो फ्लैट की तलाशी ली है। हालांकि आवास की तलाशी में और क्या मिला है इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।
आरोपी कार्यपालक अभियंता के आवासीय परिसर पर निगरानी अन्य प्रकार की छानबीन में जुटी है। उसके भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य इतिहास का पता लगाया जा रहा है। निगरानी के डीएसपी एसके मौआर के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की गई है।
डीएसपी ने बताया कि हाईकोर्ट में एक ठेकेदार गोपाल शरण सिंह ने करीब 80 लाख रुपये का काम कराया था। उसके बिल के भुगतान के लिए कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार दस परसेंट मांग रहे थे। उसी पैसे के साथ आज उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उनके अपार्टमेंट की तलाशी ली गई है। इसमें गहने, नकदी आदि बरामद हुए हैं।
निगरानी की टीम अभियंता के बारे में तमाम जानकारी जुटा रही है। उसके काले कारनामों और भ्रष्टाचार में लिप्त होने की पुख्ता जानकारी मिली है। कागजात और ज्वेलरी के अलावा अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। राकेश कुमार को निगरानी की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
यहां उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले कुछ सप्ताह से भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी सहित अन्य विभागों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगरानी विभाग की टीम ने पिछले शनिवार 25 दिसंबर की सुबह वैशाली एसपी के रीडर अनिल प्रसाद के घर में छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए थे।
निगरानी टीम द्वारा पटना के तेजप्रताप नगर स्थित एक 5 मंजिला मकान और एक तीन मंजिला मकान की छापेमारी के दौरान सोने एवं चांदी के जेवरात बरामद किया गए हैं, जिसकी कुल कीमत 5.50 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है।
इसके अलावा जमीन के 6 डीड बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत डेढ करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके पूर्व भी राज्य में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले हाल के दिनों में उजागर हुए जिसमें करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ।