‘सैम बहादुर’ में मेघना गुलजार के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं: फातिमा सना शेख

By भाषा | Updated: December 18, 2021 15:57 IST2021-12-18T15:57:26+5:302021-12-18T15:57:26+5:30

Excited to work with Meghna Gulzar in 'Sam Bahadur': Fatima Sana Shaikh | ‘सैम बहादुर’ में मेघना गुलजार के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं: फातिमा सना शेख

‘सैम बहादुर’ में मेघना गुलजार के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं: फातिमा सना शेख

मुंबई, 18 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने कहा कि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक ‘‘सैम बहादुर’’ में निर्देशक मेघना गुलजार के साथ काम करने का मौका मिलना उनके लिए मील के पत्थर जैसा है।

यह फिल्म भारत के महान युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है जो 1971 में तब भारतीय सेना के प्रमुख थे जब भारत ने पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश मुक्ति युद्ध लड़ा था।

इस फिल्म में विक्की कौशल ‘‘सैम बहादुर’’ का किरदार निभाएंगे जबकि शेख देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी।

अभिनेत्री (29) ने कहा कि वह ‘‘राजी’’, ‘‘छपाक’’ और ‘‘तलवार’’ जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली गुलजार के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। शेख ने एक बयान में कहा, ‘‘वह स्वतंत्र विचारों वाली फिल्म निर्देशक हैं, जिनके काम की मैं तारीफ करती हूं और बहुत लंबे समय से उनका काम देखती आयी हूं। मैं उनके साथ काम करने को निजी तौर पर एक मील का पत्थर मानती हूं। मैं उनके साथ शूटिंग करने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि हम ‘सैम बहादुर’ के सेट पर धमाल मचाएंगे।’’

रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन वाली ‘‘सैम बहादुर’’ में मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू के किरदार में सान्या मल्होत्रा भी होंगी। सान्या और सना शेख ‘‘दंगल’’ में भी साथ काम कर चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Excited to work with Meghna Gulzar in 'Sam Bahadur': Fatima Sana Shaikh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे