दक्षिण एवं मध्य भारत को छोड़कर देशभर में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगीः मौसम विभाग

By भाषा | Updated: March 1, 2021 17:24 IST2021-03-01T17:24:12+5:302021-03-01T17:24:12+5:30

Except South and Central India, there will be more heat than normal in the country: Meteorological Department | दक्षिण एवं मध्य भारत को छोड़कर देशभर में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगीः मौसम विभाग

दक्षिण एवं मध्य भारत को छोड़कर देशभर में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगीः मौसम विभाग

नयी दिल्ली, एक मार्च भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मार्च से मई तक के अपने ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर, पूर्वोत्तर भारत तथा पूर्व एवं पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापामान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

लेकिन उसने दक्षिण एवं उससे सटे मध्य भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना व्यक्त की।

उसने कहा, ‘‘ आगामी ग्रीष्मकाल में (मार्च से मई तक)उत्तर, पश्चिमोत्तर और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर उपसंभागों तथा मध्य भारत के पूर्वी एवं पश्चिमी भागों के कुछ उपसंभागों एवं उत्तरी प्रायद्वीप के तटीय उपसंभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।’’

उसने कहा, ‘‘ लेकिन दक्षिण प्रायद्वीप एवं समीपवर्ती मध्यभारत के अधिकतम उपसंभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Except South and Central India, there will be more heat than normal in the country: Meteorological Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे