कोरोना के चलते दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं रद्द, मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

By भाषा | Updated: April 16, 2021 07:56 IST2021-04-15T21:57:22+5:302021-04-16T07:56:19+5:30

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया है।

Exams of 9th, 11th examinations in Delhi's government schools canceled due to increase in Kovid-19 cases: Sisodia | कोरोना के चलते दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं रद्द, मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

दिल्ली में 9वीं और 11वीं की परीक्षा रद्द (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में 9वीं और 11वीं की परीक्षा रद्द, स्टूडेंट को किया जाएगा प्रोमोटसीबीएसई की ओर से 10वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए अपनाए जा रहे तरीकों का होगा इस्तेमालसीबीएसई भी 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला कर चुकी है, 12वीं की परीक्षा टाली गई है

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन के लिए अपनाये जा रहे मापदंड को इन दोनों (9वीं और 11वीं) कक्षाओं के लिए अपनाया जाएगा।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।’’

वहीं, 12वीं की परीक्षा के बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा , ‘‘मुझे अब भी लगता है कि परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए, लेकिन सीबीएसई ने कहा है कि वह एक जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। मैं छात्रों से धैर्य रखने की अपील करता हूं।’’

गौरतलब है कि कोविड-19 के मामलों के तेज गति से बढ़ने के मद्देनजर सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं टाल दी।

Web Title: Exams of 9th, 11th examinations in Delhi's government schools canceled due to increase in Kovid-19 cases: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे