फर्जी रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोपी जीटीबी अस्पताल के पूर्व कर्मचारी को जमानत से इंकार

By भाषा | Updated: June 14, 2021 18:27 IST2021-06-14T18:27:40+5:302021-06-14T18:27:40+5:30

Ex-employee of GTB Hospital, accused of selling fake Remdesivir injection, denied bail | फर्जी रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोपी जीटीबी अस्पताल के पूर्व कर्मचारी को जमानत से इंकार

फर्जी रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोपी जीटीबी अस्पताल के पूर्व कर्मचारी को जमानत से इंकार

नयी दिल्ली, 14 जून दिल्ली की एक अदालत ने फर्जी रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोपी गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के एक पूर्व कर्मचारी को सोमवार को जमानत देने से इंकार कर दिया और कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान इसकी कमी का उसने ‘‘नाजायज फायदा’’ उठाया।

पुलिस ने 30 अप्रैल को छापेमारी कर अमित से कम कीमत वाले एंटीबायोटिक मोनोसेफ के दो इंजेक्शन बरामद किए जिन पर उसने कथित तौर पर ‘रेमडेसिविर’ के स्टीकर लगाए हुए थे। वह एक मई से न्यायिक हिरासत में है।

उसकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार मल्होत्रा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आरोपी ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान रेमडेसिवर इंजेक्शन की कमी का नाजायज फायदा उठाया।’’ अदालत ने कहा कि अमित ने मोनोसेफ पर रेमडेसिविर का स्टीकर लगाकर उन्हें लोगों को बेच दिया।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आरोप गंभीर हैं। जमानत याचिका खारिज की जाती है।’’

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान रेमडेसिवर इंजेक्शन की काफी मांग थी। दिल्ली पुलिस ने इस दौरान इस तरह के मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ex-employee of GTB Hospital, accused of selling fake Remdesivir injection, denied bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे