कोझिकोड विमान दुर्घटनाः एएआईबी प्रमुख ने कहा-अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी

By भाषा | Updated: August 12, 2020 15:01 IST2020-08-12T15:01:10+5:302020-08-12T15:01:10+5:30

कोझिकोड में हुए हादसे को लेकर एएआईबी प्रमुख ने कहा है कि एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की औपचारिक जांच के लिए साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं।

Evidence is being gathered for a formal investigation into the Air India Express plane crash | कोझिकोड विमान दुर्घटनाः एएआईबी प्रमुख ने कहा-अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी

इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की औपचारिक जांच के लिए साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं

Highlightsएएआईबी प्रमुखए ने कहा है कि इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की औपचारिक जांच के लिए साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं।दुर्घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा विमान नियम 2017 तथा आईसीएओ अनुलग्नक 13 के तहत जांच की जा रही है।

नई दिल्ली: विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के प्रमुख अरबिंदो हांडा ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की औपचारिक जांच के लिए साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं और घटना के कारणों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

दुर्घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा विमान (दुर्घटना एवं घटना की जांच) नियम 2017 तथा आईसीएओ अनुलग्नक 13 के तहत जांच की जा रही है। उन्होंने पीटीआई-भाषा को मंगलवार रात को ईमेल के जरिए दिए गए साक्षात्कार में कहा, ‘‘चूंकि जांच का उद्देश्य दुर्घटनाओं और घटनाओं को रोकना है, इसलिए सभी कारणों की गहन जांच की जाएगी।

दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’’ हांडा एएआईबी के महानिदेशक हैं। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के अनुलग्नक 13 में विमान दुर्घटना और घटना की जांच पर अंतरराष्ट्रीय मानक और सुझाए गए तरीके शामिल हैं।

दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) तलाश कर लिया गया है। यह पूछे जाने पर कि प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को कब तक पेश किए जाने की उम्मीद है, हांडा ने कहा, ‘‘एयर इंडिया एक्सप्रेस बी- 737 विमान वीटी-एएक्सएच की दुर्घटना के कारणों की औपचारिक जांच करने के लिए साक्ष्य इकट्ठा करने का कार्य प्रगति पर है।’’ गौरतलब है कि गत शुक्रवार को केरल के कोझिकोड में विमान दुर्घटना में दो पायलट सहित कुल 18 लोगों की मौत हो गई। 

Web Title: Evidence is being gathered for a formal investigation into the Air India Express plane crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे