लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश के हर आवासहीन को नि:शुल्क पट्टा मिलेगा, मकान के लिए ढाई लाख रुपए का अनुदान

By भाषा | Updated: September 12, 2019 01:27 IST

मुख्यमंत्री ने भाजपा के पिछले 15 साल बनाम अपनी 8 माह की सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने काम करने की नियत और नीति को दिखाया है। खाली तिजोरी के बाद भी 19 लाख किसानों की कर्ज माफी की गई। आने वाले समय में हम 37 लाख किसानों का कर्जा माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि मक्का किसानों को 250 रुपए का बोनस दिया गया है।

Open in App

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के हर आवासहीन को नि:शुल्क पट्टा दिया जाएगा और उसे मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के इस निर्णय से प्रदेश का हर जरूरतमंद व्यक्ति अपने मकान का मालिक होगा।

यह बात कमलनाथ ने प्रदेश के शहरी आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री आवास (शहरी) मिशन’ का शुभारंभ करते हुए झाबुआ में कही। इस मौके पर उन्होंने झाबुआ में इस मिशन के तहत 200 आवासहीनों को पट्टों का वितरण भी किया।

इसके अलावा, झाबुआ सीट पर जल्द होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने इस आदिवासी बहुल जिले के लिए 30 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर के त्यागपत्र देने से झाबुआ (एसटी) सीट वर्तमान में खाली है। डामोर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद बन गये हैं। इसलिए उन्होंने झाबुआ विधानसभा सीट से त्यागपत्र दिया है। हालांकि, अब तक इस सीट पर निर्वाचन आयोग ने मतदान की तिथि घोषित नहीं की है।

कमलनाथ ने कहा कि आने वाले दिनों में एक ऐसे मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे जिसमें किसी को समस्याओं का आवेदन देने की जरूरत न पड़े। उनकी समस्या का समाधान मौके पर ही हो जाए।

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में आलोचना, गुमराह और घोषणाओं की बजाए काम करने की संस्कृति बना रहे है। कमलनाथ ने कहा कि नयी सरकार ने कार्य करने की नई संस्कृति विकसित की है। इसमें जनता को गुमराह करने, दूसरों की आलोचना करने और घोषणाओं की कोई जगह नहीं है। हमारी संस्कृति काम करके दिखाने की संस्कृति है।

मुख्यमंत्री ने भाजपा के पिछले 15 साल बनाम अपनी 8 माह की सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने काम करने की नियत और नीति को दिखाया है। खाली तिजोरी के बाद भी 19 लाख किसानों की कर्ज माफी की गई। आने वाले समय में हम 37 लाख किसानों का कर्जा माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि मक्का किसानों को 250 रुपए का बोनस दिया गया है।

जिन किसानों ने अपना गेहूँ बेचा है, उन्हें 160 रुपए बोनस के भुगतान की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की स्थिति को सुधारने और नौजवानों को रोजगार देने के लिए पहले दिन से काम शुरू किया है। कृषि के क्षेत्र में एक ऐसी क्रांति लाने की शुरूआत कर रहे हैं जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे कर्ज लेने से मुक्त होंगे।

प्रदेश में नौजवानों को रोजगार मिले इसके लिए हम निवेशकों का विश्वास लौटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्ष में मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में उद्योग बंद हुए है। उसका कारण था कि निवेशकों का मध्यप्रदेश पर विश्वास का न होना। इसमें अब सुधार आया है और निवेशकों की दिलचस्पी मध्यप्रदेश में बढ़ी है।

टॅग्स :कमलनाथकांग्रेसमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा