जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को घाटी और राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए : मनोज सिन्हा

By भाषा | Updated: November 23, 2021 00:32 IST2021-11-23T00:32:54+5:302021-11-23T00:32:54+5:30

Every citizen of J&K should contribute to the development of the Valley and the nation: Manoj Sinha | जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को घाटी और राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए : मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को घाटी और राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए : मनोज सिन्हा

श्रीनगर, 22 नवंबर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के साथ-साथ देश के विकास में योगदान देना घाटी के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

सिन्हा ने यह भी कहा कि अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर की आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था में रचनात्मक सुधार लाए गए हैं।

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘यह प्रत्येक नागरिक और प्रत्येक कारोबारी का कर्तव्य है कि वह आगे आए और केंद्र शासित प्रदेश के विकास और समृद्धि में योगदान दे। यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है न कि यह केवल आयकर विभाग की ही एकमात्र जिम्मेदारी है कि वह जम्मू-कश्मीर के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए राजस्व अर्जित करे।’’

उपराज्यपाल ने एक कार्यक्रम में यह बात कही, जहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के कर प्रशासकों और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत की।

सिन्हा ने करदाताओं को आयकर विभाग का सबसे मूल्यवान सहयोगी बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Every citizen of J&K should contribute to the development of the Valley and the nation: Manoj Sinha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे