लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान के घटनाक्रम एक औजार के रूप में आतंकवाद के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हैं:राजनाथ

By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:26 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 25 सितंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अफगान संकट का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व आतंकवाद के अस्थिर करने वाले प्रभावों और एक ‘‘नयी सामान्य स्थिति’’ बना कर वैधता पाने की हिंसक कट्टरपंथी ताकतों के खतरनाक दृष्टांत को देख रहा है।

उन्होंने तालिबान का जिक्र किये बगैर कहा कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम सत्ता की राजनीति की भूमिका और देश की संरचना और व्यवहार को बदलने के लिए एक औजार के रूप में आतंकवाद के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हैं।

राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने यहां कहा कि बालाकोट और गलवान में भारत की कार्रवाई सभी आक्रांताओं को यह स्पष्ट संकेत है कि भारत की संप्रभुता को खतरा पैदा करने की किसी भी कोशिश का तेजी से और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं का जिक्र करते हुए भविष्य की सुरक्षा चिंताओं से निपटने के लिए सशस्त्र बलों के बीच व्यापक तालमेल की अपील की।

उन्होंने पाकिस्तान की ओर साफ तौर पर इशारा करते हुए कहा कि क्षेत्र में पैदा हुई अशांति आक्रमणकारी मंसूबों और गैर जिम्मेदार देशों के अपने नियंत्रण से बाहर के तत्वों का सक्रिय समर्थन करने के चलते आई है। यह पाकिस्तान की ओर उनका स्पष्ट संकेत नजर आता है।

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘आज विश्व आतंकवाद के अस्थिर करने वाले प्रभावों और विशेष रूप से हिंसक कट्टरपंथी ताकतों द्वारा नयी सामान्य स्थिति बना कर वैधता पाने की कोशिशों के खतरनाक दृष्टांत को देख रहा है।’’

सिंह ने कहा कि कट्टरपंथी और आतंकवादी समूहों को पाकिस्तान के समर्थन के बारे में भारत की चिंताओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बोध होने लगा है।

उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी और आतंकी समूहों को पाकिस्तान के समर्थन को लेकर भारत की चिंताएं अब धीरे-धीरे समझी जाने लगी है तथा चुनौतियों से एकजुट होकर निपटने की जरूरत है।

उन्होंने आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आज, सभी जिम्मेदार राष्ट्रों को इस साझा बुराई के खिलाफ एक साथ आने की जरूरत का व्यापक रूप से एहसास हो चुका है। ’’

रक्षा मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान की घटनाओं की गूंज क्षेत्र में और इससे बाहर भी महसूस की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद कैसे अस्थिरता फैला सकता है और हिंसक कट्टर ताकतों की खतरनाक प्रवृत्ति कैसे सब कुछ सामान्य दिखाकर वैधता हासिल करने के प्रयास करती हैं, इसे आज दुनिया देख रही है।’’

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जो कुछ हुआ है उससे सबक सीखना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के हाल के घटनाक्रमों ने हमारे समय की सच्चाई को मजबूत किया है। उभरती भू-राजनीति को लेकर निश्चितता सिर्फ उसकी अनिश्चितता ही है। देशों की सीमाओं में बदलाव आज बार-बार नहीं हो सकता है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘हालांकि देशों की संरचना में हो रहे तेजी से बदलाव और इसपर बाहरी ताकतों के पड़ सकने वाले प्रभाव साफ झलकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये घटनाएं सत्ता की राजनीति की भूमिका और देश की संरचना और व्यवहार को बदलने के लिए एक औजार के रूप में आतंकवाद के इस्तेमाल पर सवाल उठाती हैं।’’

उन्होंने चीन से लगी सीमा पर यथा स्थिति में बदलाव करने की कोशिशों और पश्चिमी सीमांत पर सीमा पार से आतंकवाद से जुड़ी भारत की सुरक्षा चुनौतियों का भी जिक्र किया।

सिंह ने कहा, ‘‘भारत सभी राष्ट्रों के बीच शांति एवं सदभावना के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, लेकिन इसने यह दृढ़ संकल्प भी प्रदर्शित किया है कि अपनी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के खतरे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी