अच्छे प्रदर्शन के दौरान भी हमारे संबध बुरे दौर से गुजर रहे थे : भूपति के साथ संबंधों पर पेस ने कहा

By भाषा | Updated: September 17, 2021 17:21 IST2021-09-17T17:21:04+5:302021-09-17T17:21:04+5:30

Even during good performance, our relationship was going through bad phase: Paes on relationship with Bhupathi | अच्छे प्रदर्शन के दौरान भी हमारे संबध बुरे दौर से गुजर रहे थे : भूपति के साथ संबंधों पर पेस ने कहा

अच्छे प्रदर्शन के दौरान भी हमारे संबध बुरे दौर से गुजर रहे थे : भूपति के साथ संबंधों पर पेस ने कहा

मुंबई, 17 सितंबर टेनिस चैम्पियन लिएंडर पेस ने शुक्रवार को कहा कि आगामी नॉन-फिक्शन सीरीज 'ब्रेक प्वाइंट' से प्रशंसकों को दिग्गज खिलाड़ी महेश भूपति के साथ उनकी तनावपूर्ण, लेकिन सफल पेशेवर जोड़ी के बारे में जानकारी मिलेगी।

फिल्मकारों नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी की यह सीरीज एक अक्टूबर को जी5 पर आने वाली है। इसमें दोनों भारतीय टेनिस दिग्गजों के बीच (टेनिस) कोर्ट के अंदर और बाहर की साझेदारी को दिखाया गया है। इस जोड़ी ने 1999 में हुए विंबलडन में पुरूष जोड़ी के मुकाबलों का खिताब अपने नाम किया था। यह किसी भारतीय ‘डबल्स टीम’ का पहला खिताब था।

एक समय देश में इस खेल के ''पोस्टर बॉय'' रहे दोनों खिलाड़ियों को ''इंडियन एक्सप्रेस'' कहा जाता था। पहले वे 1996 से 2006 के बीच साथ खेले। फिर, 2008 से 2011 के बीच दोनों से फिर से खेल के मैदान में रंग जमाया। इसके बाद दोनों सार्वजनिक रूप से अलग हुए और अब ''ब्रेक पॉइंट'' के जरिये अपनी कहानी साझा करने के लिये फिर साथ आए हैं।

सात कड़ियों की इस सीरीज के ट्रेलर की डिजिटल शुरूआत के मौके पर पेस ने कहा कि इस सीरीज ने उन्हें अपने करियर को परिप्रेक्ष्य में रखने में मदद की और अगर दोनों बस संवाद करते तो चीजें अलग होतीं।

उन्होंने कहा, ‘’यह बहुत ही अनोखी बात है कि ज्यादातर बार जब हम अपने हाथों में ट्राफियां लेकर पोडियम पर खड़े होते थे, तब हमारे रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे होते थे। फिर भी उससे पार पाने में सक्षम होने के कारण ... हमारे बीच सौहार्द था। वह (भूपति) जानते थे कि जब कभी उन्हें मेरी जरूरत होगी, मैं आसपास रहूंगा और मैं उनके लिए ऐसा ही सोचता था।''

बारह साल से अधिक समय तक जोड़ी के तौर पर खेलने वाले पेस और भूपति ने तीन ग्रैंड स्लैम अपने नाम किये। पेस ने कहा कि दोनों का सबसे खास पहलू देश के लिए खेलने के वास्ते एकजुट होने की उनकी क्षमता थी, चाहे उनके व्यक्तिगत मुद्दे कुछ भी हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Even during good performance, our relationship was going through bad phase: Paes on relationship with Bhupathi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे