केजरीवाल से मिले यूरोपीय संघ के राजदूत : कोविड प्रबंधन, प्रदूषण पर हुई चर्चा

By भाषा | Updated: November 15, 2021 19:03 IST2021-11-15T19:03:16+5:302021-11-15T19:03:16+5:30

EU Ambassador met Kejriwal: Discussion on Kovid management, pollution | केजरीवाल से मिले यूरोपीय संघ के राजदूत : कोविड प्रबंधन, प्रदूषण पर हुई चर्चा

केजरीवाल से मिले यूरोपीय संघ के राजदूत : कोविड प्रबंधन, प्रदूषण पर हुई चर्चा

नयी दिल्ली, 15 नवंबर भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत उगो एस्टुटो ने सोमवार को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भेंट की। एक सरकारी बयान के अनुसार दोनों के बीच दिल्ली में कोविड से निपटने के तरीकों और प्रदूषण की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने राजदूत को बताया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ठोस कार्य किए हैं और सीरो-सर्वेक्षण बताता है कि यदि लोग एहतियात बरतें तो राष्ट्रीय राजधानी काफी सुरक्षित है।

बयान के अनुसार, केजरीवाल ने कहा, ‘‘वायरस का कोई नया स्ट्रेन (स्वरूप) नहीं है। करीब 50 प्रतिशत पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और करीब 90 प्रतिशत आबादी ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है। हम जल्दी ही सबका टीकाकरण करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

केजरीवाल ने कहा कि वह लगातार कोविड-19 से जुड़ी बातों की निगरानी कर रहे हैं और हालात बिगड़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए हालात पर नजर रखे हुए हैं।

यूरोपीय संघ के राजदूत ने दिल्ली में कोविड प्रबंधन के लिए केजरीवाल सरकार की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU Ambassador met Kejriwal: Discussion on Kovid management, pollution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे