अप्रैल से घट सकती है आपकी टेक-होम सैलरी, ये है वजह

By स्वाति सिंह | Updated: December 9, 2020 19:06 IST2020-12-09T18:58:52+5:302020-12-09T19:06:16+5:30

अगले वित्त वर्ष की शुरुआत यानी अप्रैल, 2021 से कर्मचारियों की इन-हैंड या टेक-होम सैलरी के कंपोनेंट में बदलाव किए जा सकते हैं, जिससे आपकी टेक होम सैलरी कम हो सकती है।

EPfo News: Your Take-Home Salary May Reduce From April 2021 | अप्रैल से घट सकती है आपकी टेक-होम सैलरी, ये है वजह

पीएफ में ज्यादा पैसा कटने का मतलब है कि कर्मचारियों की टेक होम सैलरी घटेगी।

Highlightsअप्रैल की शुरुआत से कर्मचारियों की इन-हैंड सैलरी या टेक-होम सैलरी घट सकती है।अब सैलरी पैकेज में अलाउंस कंपोनेंट टोटल सैलरी के 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता है।

अगले फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत यानी अप्रैल की शुरुआत से कर्मचारियों की इन-हैंड सैलरी या टेक-होम सैलरी घट सकती है। दरअसल, सरकार ने नए पारिश्रमिक नियम के तहत जिन ड्राफ्ट नियमों की अधिसूचना जारी की है, उसके तहत कंपनियों को अपने सैलरी पैकेज के स्ट्रक्चर में बदलाव लाना पड़ेगा। ये नया नियम अप्रैल से शुरू होने वाले फाइनेंशियल ईयर से लागू होगा। नए नियम के मुताबिक, अब सैलरी पैकेज में अलाउंस कंपोनेंट टोटल सैलरी के 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता है। इसका मतलब है कि अब बेसिक सैलरी कुल सैलरी का 50 फीसदी हो सकती है।

नए नियम को पूरा करने के लिए कंपनी को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ानी होगी जिससे ग्रेच्युटी पेमेंट्स और पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन भी बढ़ेगा। क्योंकि ये दोनों कंपोनेंट बेसिक सैलरी के हिसाब से घटते बढ़ते हैं। पीएफ में ज्यादा पैसा कटने का मतलब है कि कर्मचारियों की टेक होम सैलरी घटेगी। हालांकि दूसरी तरफ रिटायरमेंट फंड बढ़ेगा।

नए नियमों के मुताबिक, कंपनियों को 50 फीसदी बेसिक सैलरी की अनिवार्यता को पूरा करने के लिए उनकी बेसिक सैलरी को बढ़ाना होगा। इन नियमों से भले ही टेक-होम सैलरी घट जाएगी, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे लोगों को बेहतर सामाजिक सुरक्षा और रिटायरमेंट बेनेफिट्स मिलेंगे।

Web Title: EPfo News: Your Take-Home Salary May Reduce From April 2021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे