बेंगलुरु, 23 फरवरी किसान आंदोलन के समर्थन से जुड़ा एक टूलकिट सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार दिशा रवि को जमानत मिलने का मंगलवार को बेंगलुरु के पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
कोलिजन फॉर एनवायरमेंट जस्टिस की ओर से पर्यावरण कार्यकर्ता लिओ सल्दाना ने जमानत को ऐतिहासिक और संवैधानिक पल बताया।
सल्दाना ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक और संवैधानिक पल है क्योंकि एक अवर सत्र जिला न्यायाधीश ने ऐसी भाषा का उपयोग किया है, जिसकी आशा हमें ऊपरी अदालतों से थी। यह हमें न्यायपालिका की भूमिका याद दिलाता है।’’
रवि को जमानत देने वाले दिल्ली के अवर सत्र अदालत के न्यायाधीश धमेंद्र राणा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘न्यायपालिका को कुछ इसी रूप में काम करना चाहिए।’’
जमानत मंजूर करते हुए न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मेरे विचार से लोकतांत्रिक राष्ट्र में नागरिक सरकार की अंतरात्मा के संरक्षक होते हैं। राज्य की नीतियों से सहमित नहीं रखने की वजह मात्र से उन्हें जेल में नहीं डाला जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।