सबरीमला में ‘मंडल-मकरविलाक्कू’ उत्सव के दौरान जरूरी चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करें : उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: December 27, 2021 15:54 IST2021-12-27T15:54:26+5:302021-12-27T15:54:26+5:30

Ensure necessary medical arrangements during 'Mandal-Makarvilakku' festival in Sabarimala: High Court | सबरीमला में ‘मंडल-मकरविलाक्कू’ उत्सव के दौरान जरूरी चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करें : उच्च न्यायालय

सबरीमला में ‘मंडल-मकरविलाक्कू’ उत्सव के दौरान जरूरी चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करें : उच्च न्यायालय

कोच्च, 27 दिसंबर केरल उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा के दर्शन के सत्र ‘मंडल-मकरविलाक्कू’ के दौरान तीर्थयात्रियों को सभी जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए कदम उठाए।

न्यायमूर्ति अनिल के नरेंद्रन और न्यायमूर्ति पीजी अजितकुमार की पीठ ने कहा कि अगर आपात चिकित्सा सेवा और हृदय रोग आदि की सुविधा में कोई कमी पाई जाती है तो सबरीमाला के विशेष अयुक्त इसे अदालत के संज्ञान में रिपोर्ट के तौर पर उचित आदेश के लिए लाएं।’’

अदालत ने सबरीमला के विशेष आयुक्त की रिर्पोट पर स्वत: संज्ञान याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया विशेष आयुक्त ने रेखांकित किया था कि भगवान अयप्पा के मंदिर तक जाने वाले रास्ते नीलीमाला-अप्पाचिमेडु मार्ग में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की जरूरत हैं।

अदालत ने जिला चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) और सबरीमला के विशेष आयुक्त की रिर्पोट का अवलोकर करने के बाद याचिका का निस्तारण कर दिया। दोनों अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मंदिर जाने के लिए नीलीमला- अप्पाचिमेडु पैदल रास्ते पर आपात चिकित्सा और हृदय रोग केंद्र में पर्याप्त संख्या में चिकित्सों की तैनाती के लिए पहले कदम उठाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ensure necessary medical arrangements during 'Mandal-Makarvilakku' festival in Sabarimala: High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे