प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया
By भाषा | Updated: July 2, 2021 15:23 IST2021-07-02T15:23:28+5:302021-07-02T15:23:28+5:30

प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया
नयी दिल्ली, दो जुलाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के कथित उल्लंघन से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अभिनेत्री को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए मुबंई में जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
सूत्रों ने बताया कि उन्हें पहले भी तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुई थीं। यह मामला एक बैंक खाते में जमा 1.5 करोड़ रुपए के लेन-देन से जुड़ा है। सूत्रों ने बताया कि जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।