भारतीय सिनेमा के एक युग का अवसान: गहलोत ने दिलीप कुमार के निधन पर कहा

By भाषा | Updated: July 7, 2021 11:01 IST2021-07-07T11:01:05+5:302021-07-07T11:01:05+5:30

End of an era of Indian cinema: Gehlot on Dilip Kumar's death | भारतीय सिनेमा के एक युग का अवसान: गहलोत ने दिलीप कुमार के निधन पर कहा

भारतीय सिनेमा के एक युग का अवसान: गहलोत ने दिलीप कुमार के निधन पर कहा

जयपुर, सात जुलाई राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए बुधवार को कहा कि फिल्म जगत में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।

राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन का समाचार दुःखद है। उन्होंने फ़िल्म जगत पर अमिट पहचान छोड़ी है और हिंदी फिल्म जगत में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।'’

मुख्यमंत्री गहलोत ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिजनों, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना जताई। गहलोत ने कहा, ‘‘दिलीप कुमार का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अवसान है और उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: End of an era of Indian cinema: Gehlot on Dilip Kumar's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे