छात्रों को ‘अटल सुरंग’ देखने जाने के लिए प्रोत्साहित करें : यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा

By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:19 IST2020-12-14T16:19:30+5:302020-12-14T16:19:30+5:30

Encourage students to visit 'Atal Tunnel': UGC told universities | छात्रों को ‘अटल सुरंग’ देखने जाने के लिए प्रोत्साहित करें : यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा

छात्रों को ‘अटल सुरंग’ देखने जाने के लिए प्रोत्साहित करें : यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों से कहा है कि वे छात्रों के बीच हिमाचल प्रदेश स्थित अटल सुरंग की जानकारी साझा करें और उन्हें प्रौद्योगिकी के इस प्रतीक की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करें ।

आयोग ने निर्देश दिया है कि छात्र सुरंग की यात्रा करते समय केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देशों का अवश्य पालन करें ।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में रोहतांग स्थित अटल सुरंग का उद्घाटन किया था । इससे मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जायेगी और चार से पांच घंटे समय की बचत होगी । यह दुनिया की सबसे बड़ी हाइवे सुरंग है।

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘बेहद कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों वाले क्षेत्र में निर्मित यह 9.02 किलोमीटर लम्बा सुरंग 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है और इसके लिये अत्याधुनिक एवं श्रेष्ठ सुरंग प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है। इसमें अग्निशमन, निगरानी सहित अन्य अत्याधुनिक प्रणाली एवं सुविधाएं हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह अपेक्षित है कि देश में प्रौद्योगिकी के इस प्रतीक से जुड़ी विशिष्टताओं, इंजीनियरिंग कौशल, डिजाइन, योजना, निर्माण एवं परियोजना प्रबंधन के बारे में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को जानकारी प्रदान की जाए और उन्हें सुरंग देखने जाने के लिये प्रेरित किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Encourage students to visit 'Atal Tunnel': UGC told universities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे