जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, पांच सैनिक शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 11, 2021 18:21 IST2021-10-11T15:22:39+5:302021-10-11T18:21:49+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक ‘जूनियर कमीशंड अधिकारी’ (जेसीओ) सहित पांच सैन्य कर्मी शहीद हो गए।

Encounter three terrorists killed five soldiers martyred search operation security forces Jammu and Kashmir Poonch | जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, पांच सैनिक शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी जारी

 चार से पांच आतंकियों का एक समूह घिरा हुआ है। (file photo)

Highlightsसुरनकोट में एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया।आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी।

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में तीन स्थानों पर हुई तीन मुठभेड़ों में 3 आतंकियों को मार गिराया गया था। इनमें से एक पिछले सप्ताह हुई नागरिकों की हत्याओं में भी शामिल था। जबकि एलओसी पार कर आए एक दल के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अफसर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे।

सेनाधिकारियों ने बताया कि पुंछ के डेरा की गली इलाके में एक मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा जा चुका था। वहीं चार से पांच आतंकियों का एक समूह घिरा हुआ है।

सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह भारतीय सेना ने पुंछ के सुरनकोट क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें एक जेसीओ और चार जवान घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ जारी है।

साथियों की शहादत के बाद जवानों ने अपना अभियान तेज कर दिया है।आतंकी मुठभेड़ से बचकर न निकल भागें इसकेे लिए घेराबंदी को और मजबूत बनाया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सुरनकोट नियंत्रण रेखा से सटे डेरा की गली के जंगलों में संदिग्ध देखे जाने की सूचना के आधार पर एसओजी, सेना ने सुबह से तलाशी अभियान चलाया हुआ था।

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को जंगल में आतंकियों के मौजूद होने के सबूत मिले। सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पीछा शुरू कर दिया। जब सुरक्षाकर्मी आतंकियों के नजदीक पहुंच गए तो पेड़ों की होड़ में छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। उधर, सुरक्षाबलों ने कश्मीर संभाग में दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है।

एक आतंकी अनंतनाग और एक बांडीपोरा में मारा गया है। बांडीपोरा में मारे गए आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। वह टीआरएफ(द रेजिस्टेंस फ्रंट) का आतंकी था, जोकि शाहगुंड में हुई नागरिक की हत्या में शामिल था। आज सुबह बांडीपोरा के हाजिन और अनंतनाग के वेरीनाग इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बांडीपोरा में मारे गए आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का वहीं आतंकी था जिसने शाहगुंड में सूमो चालक की हत्या की थी। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

Web Title: Encounter three terrorists killed five soldiers martyred search operation security forces Jammu and Kashmir Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे