जम्मू कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश के दौरान मुठभेड़

By भाषा | Updated: September 12, 2021 18:32 IST2021-09-12T18:32:02+5:302021-09-12T18:32:02+5:30

Encounter during search for suspected terrorists in Jammu and Kashmir's Rajouri | जम्मू कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश के दौरान मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश के दौरान मुठभेड़

जम्मू, 12 सितंबर सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद रविवार को जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया। इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब मंजाकोटे इलाके में बारोटे गली के नजदीक डोरी माल जंगलों में आतंकवादियों ने सेना और पुलिस की संयुक्त टीम पर गोलीबारी की।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से गत कुछ घटों से गोलीबारी हो रही है लेकिन किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों के अनुसार रविवार तड़के बारोटे गली के वन इलाके में और थानामंडी के हिस्सों में पुलिस तथा सेना ने संयुक्त अभियान शुरू किया। इससे पहले सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि घुसैपठ करने में सफल रहे आतंकवादियों का एक समूह जंगलों में छिपा हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मुठभेड़ चल रही है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।’’

जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों में इस साल जून से घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा देखा गया है और मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में नौ आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

पहले के अभियानों में तीन जवान भी शहीद हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Encounter during search for suspected terrorists in Jammu and Kashmir's Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे