पलामू के छतरपुर में क्रशर प्लांट में करंट लगने से कर्मचारी की मौत
By भाषा | Updated: August 8, 2021 22:06 IST2021-08-08T22:06:33+5:302021-08-08T22:06:33+5:30

पलामू के छतरपुर में क्रशर प्लांट में करंट लगने से कर्मचारी की मौत
मेदिनीनगर, आठ अगस्त पलामू जिले के छतरपुर थानान्तर्गत एक क्रशर प्लांट में करंट लगने से रविवार सुबह एक कर्मचारी की मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना शुचिता मिलेनियम क्रशर प्लांट में हुई, जहां पत्थर तोड़ने का काम होता है। छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सुनील कुमार यादव (30) है जो कंपनी में काम करता था।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल जाकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी जानकारी में सुनील के पिता जगदेव यादव ने बताया कि उसका बेटा शौच के लिए जा रहा था तभी वह जमीन पर गिरे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।