ऐलनाबाद उपचुनाव: इनेलो के नेता अभय चौटाला शुरुआती रुझान में भाजपा के कांडा से आगे

By भाषा | Updated: November 2, 2021 11:22 IST2021-11-02T11:22:44+5:302021-11-02T11:22:44+5:30

Ellenabad by-election: INLD leader Abhay Chautala ahead of BJP's Kanda in early trends | ऐलनाबाद उपचुनाव: इनेलो के नेता अभय चौटाला शुरुआती रुझान में भाजपा के कांडा से आगे

ऐलनाबाद उपचुनाव: इनेलो के नेता अभय चौटाला शुरुआती रुझान में भाजपा के कांडा से आगे

चंडीगढ़, दो नवंबर हरियाणा में सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की मंगलवार को जारी गणना के शुरुआती रुझान में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गोविंद कांडा से 478 मतों से आगे हैं।

इस सीट के उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था।

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में चौटाला के विधायक पद से जनवरी में इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, चौटाला कांडा से 478 मतों से आगे हैं।

चौटाला, कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल और जननायक जनता पार्टी (जजपा) समर्थित भाजपा उम्मीदवार कांडा सहित 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख और विधायक गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा पिछले महीने ही भाजपा में शामिल हुए हैं।

चौटाला के खिलाफ पिछले विधानसभा चुनाव में असफल रहे बेनीवाल हाल में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे। चौटाला ने 2000 में सिरसा जिले में रोरी विधानसभा उपचुनाव जीता था। उन्होंने 2010 में ऐलनाबाद से उस समय उपचुनाव जीता था, जब इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने जींद जिले में उचाना सीट को बरकरार रखने के लिए ऐलनाबाद सीट खाली कर दी थी। ओम प्रकाश चौटाला ने 2009 में उचाना और ऐलनाबाद दोनों विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था और जीते थे।

ऐलनाबाद में 2010 के उपचुनाव में अभय सिंह चौटाला ने इस सीट से जीत दर्ज की थी और 2014 के चुनाव में भी इस सीट से जीत को बरकरार रखा था। उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनावों में फिर से ऐलनाबाद से जीत हासिल की। उस समय वह विधानसभा में पहुंचने वाले इनेलो के एकमात्र विधायक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ellenabad by-election: INLD leader Abhay Chautala ahead of BJP's Kanda in early trends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे