रेलगाड़ी की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत
By भाषा | Updated: March 8, 2021 18:58 IST2021-03-08T18:58:40+5:302021-03-08T18:58:40+5:30

रेलगाड़ी की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत
ऋषिकेश, आठ मार्च देहरादून वन प्रभाग में डोईवाला के खैरी गाँव के पास सोमवार तड़के रेलगाड़ी की चपेट में आकर हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई।
देहरादून के वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि घटना लच्छीवाला रेंज की बनबाह बीट में हुई। तड़के करीब चार बजे नंदादेवी एक्सप्रेस से टकराकर हाथी के पांच साल के बच्चे की मौत हो गई।
धीमान ने बताया कि इस सिलसिले में रेलगाड़ी के लोको पायलट के के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।