हाथी ने एक 64 वर्षीय व्यक्ति की जान ली

By भाषा | Updated: January 6, 2021 10:58 IST2021-01-06T10:58:20+5:302021-01-06T10:58:20+5:30

Elephant kills a 64-year-old man | हाथी ने एक 64 वर्षीय व्यक्ति की जान ली

हाथी ने एक 64 वर्षीय व्यक्ति की जान ली

ईरोड (तमिलनाडु), छह जनवरी जिले के ‘अन्थियुर फॉरेस्ट रेंज’ में एक जंगली हाथी ने 64 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

वन अधिकारियों ने बताया कि एनामंगलम वनीय क्षेत्र के अरुमुगम मंगलवार दोपहर को अपने मवेशियों के साथ जा रहे थे, तभी झाड़ियों में से अचानक एक हाथी निकल आया और उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इलाके के किसानों ने अरुमुगम के शव को देखा और वन अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामले की शुरुआती जांच की।

वन अधिकारियों ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephant kills a 64-year-old man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे