इरोड, 22 मई तमिलनाडु के इरोड जिले में जंगली जानवरों से फसल की रक्षा के लिए एक निजी जमीन पर अवैध तरीके से लगाई गई विद्युत करंट युक्त बाड़ की चपेट में आने से 20 वर्षीय एक हाथी की मौत हो गई।
वन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जमीन के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य के कोंगारपालायम गांव में शुक्रवार को यह घटना हुई।
वन विभाग को कुछ ग्रामीणों ने हाथी की मौत के बारे में जानकारी दी।
पोस्टमॉर्टम में हाथी के विद्युत करंट से मरने की पुष्टि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।