कटिहार और गुवाहाटी के बीच रेल पटरी का विद्युतीकरण का कार्य पूरा: एनएफआर
By भाषा | Updated: October 10, 2021 21:59 IST2021-10-10T21:59:12+5:302021-10-10T21:59:12+5:30

कटिहार और गुवाहाटी के बीच रेल पटरी का विद्युतीकरण का कार्य पूरा: एनएफआर
गुवाहाटी, 10 अक्टूबर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने रविवार को कहा कि उसने बिहार के कटिहार से असम के गुवाहाटी तक रेल पटरियों के विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है, जिससे नयी दिल्ली से पूर्वोत्तर के इस सबसे बड़े शहर तक ट्रेनों का संचालन बिजली से किया जा सकेगा।
एनएफआर के प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा कि उच्च गति वाले डीजल (एचएसडी) तेल पर खर्च किए जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने के अलावा, यह हरित परिवहन सुनिश्चित करेगा और कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा।
एक बयान में कहा गया है कि इससे अब नयी दिल्ली और गुवाहाटी के बीच ट्रेन का संचालन बिजली से किया जा सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।