बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला किया है। हाल ही में नीतीश की पार्टी जेडीयू में शामिल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कंधे पर बड़ी ही जिम्मेदारी सौंप दी है। नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर का पद बढ़ाते हुए उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। इसकी घोषणा कर दी गई है। बता दें कि पिछले महीने प्रशांत किशोर को जेडीयू पार्टी में शामिल किया गया था।
चुनावी रणनीतिकार के रूप में कई पार्टियों के लिए काम कर चुके किशोर हाल ही में बिहार में सत्ताधारी पार्टी में शामिल हुए थे।किशोर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। जद (यू) प्रवक्ता के सी त्यागी ने बताया कि किशोर की नियुक्ति से पार्टी को अपना जनाधार व्यापक बनाने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत में प्रशांत किशोर का बड़ा योगदान रहा था और उन्होंने 'अबकी बार मोदी सरकार' को सोशल मीडिया के जरिए जमकर भुनाया था। इस चुनाव के बाद प्रशांत किशोर बीजेपी से अलग हो गए थे। हालांकि इस बार फिर कयास लगाए गए थे कि किशोर दोबारा बीजेपी का रुख कर सकते हैं, लेकिन उनके जेडीयू में शामिल होने के चलते बीजेपी के लिए बड़ा झटका हो सकता है।(भाषा से इनपुट)