पुडुचेरी में चुनाव विभाग के अधिकारियों ने वाहन से दो करोड़ रुपये की राशि जब्त की

By भाषा | Updated: March 19, 2021 15:30 IST2021-03-19T15:30:59+5:302021-03-19T15:30:59+5:30

Election Department officials in Puducherry seized an amount of two crore rupees from the vehicle | पुडुचेरी में चुनाव विभाग के अधिकारियों ने वाहन से दो करोड़ रुपये की राशि जब्त की

पुडुचेरी में चुनाव विभाग के अधिकारियों ने वाहन से दो करोड़ रुपये की राशि जब्त की

पुडुचेरी, 19 मार्च पुडुचेरी में चुनाव विभाग के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने एक वाहन से दो करोड़ रुपये नकद जब्त किए। वहीं केंद्रशासित प्रदेश में एक घर से दो करोड़ रुपये मूल्य के सेट टॉप बॉक्स बरामद किए गए।

पुडुचेरी क्षेत्र के काडीरकमम, थट्टानचावड़ी और इंदिरा नगर विधानसभा क्षेत्र के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण के दौरान थनथई पेरियार नगर में बृहस्पतिवार को एक वाहन रोककर उसकी तलाशी ली। वाहन से बरामद राशि जब्त कर ली गई।

पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शुरबीर सिंह ने एक विज्ञप्ति में बताया कि वाहन में सवार लोगों ने पूछताछ में बताया था कि यह राशि बैंक की है लेकिन इस राशि को जहां ले जाया जा रहा था, वे उसके लिए जरूरी दस्तावेज मुहैया नहीं करा पाए।

उन्होंने बताया कि इससे संदेह पैदा होता है कि यह राशि विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच मतदाताओं में ‘अवैध तरीके’ से बांटने के लिए है।

उन्होंने बताया कि इस राशि को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में इम्बलाम, नेट्टापक्कम, बहूर क्षेत्रों के उड़न दस्तों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर काम करते हुए करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के सेट टॉप बॉक्स जब्त किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Department officials in Puducherry seized an amount of two crore rupees from the vehicle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे