लाइव न्यूज़ :

तीन लोकसभा सीट, 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव, वोटों की गिनती दो नवंबर को, जानें सबकुछ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 28, 2021 17:02 IST

असम में पांच, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं मेघालय में तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक एवं राजस्थान में दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड एवं तेलंगाना में एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक विधानसभा की दो सीटों- सिंदगी और हंगल पर उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को मतदान होगा।निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।14 राज्यों में 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि तीन लोकसभा सीटों और 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। मतगणना दो नवंबर को होगी।

 

जिन तीन लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल हैं। इस तीनों लोकसभा सीट से चुने गए सांसदों का निधन हो जाने के कारण उपचुनाव कराए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रामस्वरूप शर्मा का इस साल मार्च में दिल्ली स्थित उनके आवास पर निधन हो जाने के कारण मंडी लोकसभा सीट रिक्त हो गई थी।

भाजपा नेता नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खंडवा सीट पर उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा दादरा एवं नगर हवेली से निर्दलीय लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर फरवरी में मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए थे, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

इनके अलावा 14 राज्यों में 30 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे। असम में पांच, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं मेघालय में तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक एवं राजस्थान में दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड एवं तेलंगाना में एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव केंद्र शासित प्रदेश और मध्य प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश राज्यों में तीन संसदीय सीट पर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों की 30 विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।’’

निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए कोविड-19 के मद्देनजर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें नामांकन से पहले एवं बाद में रैलियां निकालने पर रोक, प्रचार के लिए बाहर परिसरों में बैठने की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को अनुमति, राष्ट्रीय एवं राज्य के मान्यता प्राप्त दलों के लिए अधिकतम 20 स्टार प्रचारक और मतदान समाप्त होने से 72 घंटे पहले प्रचार पर रोक शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने चार सितंबर को पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सीट तथा उन तीन सीट पर उपचुनाव की घोषणा की थी जहां चुनाव ‘‘स्थगित’’ करने पड़े थे। इनमें पश्चिम बंगाल की दो और ओडिशा की एक सीट शामिल है।

टॅग्स :चुनाव आयोगअसममध्य प्रदेशBJPकांग्रेसपश्चिम बंगालउपचुनावकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत