एनआरआई लोकसभा चुनाव में ऑनलाइन वोट नहीं दे सकते, चुनाव आयोग ने किया साफ
By भाषा | Updated: February 22, 2019 01:44 IST2019-02-22T01:44:45+5:302019-02-22T01:44:45+5:30
निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनआरआई मतदाताओं को अपना वोट ऑनलाइन देने का अधिकार नहीं दिया गया है ।

एनआरआई लोकसभा चुनाव में ऑनलाइन वोट नहीं दे सकते, चुनाव आयोग ने किया साफ
निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनआरआई मतदाताओं को अपना वोट ऑनलाइन देने का अधिकार नहीं दिया गया है ।
चुनाव आयोग के प्रवक्ता एक खबर पर स्पष्टीकरण दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि आगामी चुनाव में एनआरआई मतदाता ऑनलाइन वोट डाल सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐसा करने के लिए जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन करने की जरूरत होगी। इस तरह का संशोधन नहीं हुआ है।’’
विदेश मंत्रालय के आकलन के मुताबिक करीब 3.10 करोड़ एनआरआई दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे हैं।