निर्वाचन आयोग ने अनुपम आनंद को गुजरात का नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया

By भाषा | Updated: May 3, 2021 18:27 IST2021-05-03T18:27:33+5:302021-05-03T18:27:33+5:30

Election Commission appointed Anupam Anand as new Election Officer of Gujarat | निर्वाचन आयोग ने अनुपम आनंद को गुजरात का नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया

निर्वाचन आयोग ने अनुपम आनंद को गुजरात का नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया

अहमदाबाद, तीन मई भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अनुपम आनंद को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में सोमवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई।

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, फिलहाल राज्य के आदिवासी विकास विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत आनंद (44) एस. मुरली कृष्ण की जगह लेंगे। कृष्ण पिछले तीन साल से निर्वाचन अधिकारी के पद पर हैं।

वहीं कृष्ण अपनी नयी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2000 बैच के आईएएस अधिकारी को राज्य सामान्य प्रशासन विभाग की चुनाव शाखा का पदेन सचिव भी नियुक्त किया गया है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव अगले साल होने की संभावना है।

अधिसूचना के अनुसार, अगले आदेश तक आदिवासी विकास विभाग के सचिव का प्रभार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज अग्रवाल के पास रहेगा जो सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग में अवर मुख्य सचिव पद पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission appointed Anupam Anand as new Election Officer of Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे