फतेहपुर, 22 जनवरी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खखरेरू थाना क्षेत्र के घरवासीपुर गांव में शुक्रवार सुबह कथित रूप से ठंड लगने की वजह से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।
जिले के खखरेरू थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जे.पी. उपाध्याय ने बताया कि घरवासीपुर गांव में बुजुर्ग महिला झिमनी (60) की शुक्रवार सुबह कथित रूप से ठंड लगने की वजह से मौत हो गयी। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने मृत महिला के परिजनों के हवाले से बताया कि बुजुर्ग महिला सोते समय अकड़ गयी थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।