बुजुर्ग महिला की ठंड लगने से मौत, तीन लोगों की तबियत बिगड़ी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 10:50 IST2020-12-22T10:50:01+5:302020-12-22T10:50:01+5:30

Elderly woman died of cold, three people deteriorated | बुजुर्ग महिला की ठंड लगने से मौत, तीन लोगों की तबियत बिगड़ी

बुजुर्ग महिला की ठंड लगने से मौत, तीन लोगों की तबियत बिगड़ी

बांदा (उप्र), 22 दिसंबर बांदा जिले के नरैनी कस्बे में एक बुजुर्ग महिला की ठंड लगने के कारण मौत हो गयी।

इसके अलावा ठंड लगने के कारण जिले में तीन लोगों को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) इंद्रदेव ने मंगलवार को कहा, "कस्बे के गांधी नगर मोहल्ले में रुक्मिन (75) अपने घर में अकेले रह रही थी। उसका बेटा बड़े वर्मा ईंट भट्ठे में मजदूरी करने के लिए फतेहपुर जिले के बहुआ में था।"

उन्होंने बड़े वर्मा के हवाले से बताया कि रविवार रात रुक्मिन को ठंड लग गयी थी और सोमवार सुबह पड़ोसियों ने उसे बाहर धूप में लेटाया, लेकिन उसकी कुछ देर बाद मौत हो गयी।

जिला अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, "सोमवार को ठंड लगने से बीमार हुए गुरेह गांव निवासी हरवंश (98), गोंडी बाबा पुरवा निवासी मुन्ना (40) और बबेरू कस्बे निवासी सुनीता (32) को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।"

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "सोमवार को बांदा का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। धूप निकलने के बावजूद दिनभर पांच किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly woman died of cold, three people deteriorated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे