सीकर (राजस्थान), आठ नवंबर सीकर के कटराथल गांव में 52 साल की एक महिला जमीन कब्जा संबंधी विवाद को लेकर जलदाय विभाग की पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गई।
पुलिस के अनुसार, महिला इस बात से नाराज थी कि उसके ससुर ने अपनी सारी जमीन अपने पोते (महिला के बेटे) के नाम कर दी और उसे कोई हिस्सा नहीं दिया। महिला चिंतित है कि उसका बेटा जमीन बेच देगा।
डाडिया थाने के प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि महिला विमलेश जमीन का नए सिरे से बंटवारा चाहती है। सभी के समझाने-बुझाने के बाद वह टंकी से नीचे उतरी।
महिला को पाबंद किया गया है कि वह आगे से ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।