ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग चरवाहे की मौत

By भाषा | Updated: December 26, 2020 11:19 IST2020-12-26T11:19:28+5:302020-12-26T11:19:28+5:30

Elderly shepherd dies after being crushed by truck | ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग चरवाहे की मौत

ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग चरवाहे की मौत

हमीरपुर (उप्र), 26 दिसंबर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर एक बुजुर्ग चरवाहे की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विक्रमजीत सिंह ने शनिवार को बताया, "क्षेत्र के टिकरौली गांव का बुजुर्ग चरवाहा रज्जू पाल (58) शुक्रवार शाम करीब पांच बजे जंगल से बकरी चराकर घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया, जिससे इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।"

उन्होंने बताया, "हादसे के बाद भाग रहे ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और इस संबंध में माला दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।"

एक अन्य घटना में राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के.के. पांडेय ने बताया, "सरसई गांव में अपने खेत में बने मकान में बेटों के साथ रह रही महिला शिवकुमारी (45) ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गयी है।"

उन्होंने बताया कि "महिला के बेटे आत्महत्या की वजह उसका बीमारी से तंग आना बता रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly shepherd dies after being crushed by truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे