पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग की कोरोना का टीका लगवाने के बाद मौत, परिवार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

By भाषा | Updated: March 10, 2021 08:19 IST2021-03-10T01:21:05+5:302021-03-10T08:19:09+5:30

पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग शख्स की मौत का मामला सामने आया है। परिवार का कहना है कि कथित रूप से कोविशील्ड टीका लगवाने के बाद उनकी मौत हुई।

Elderly person dies after getting vaccinated in Bengal, family lodged complaint with police | पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग की कोरोना का टीका लगवाने के बाद मौत, परिवार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पश्चिम बंगाल में टीका लगवाने के बाद एक बुजुर्ग की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपश्चिम बंगाल के धूपगुरी इलाके में टीका लगवाने के बाद एक वरिष्ठ नागरिक कृष्ण दत्ता की मौत कृष्ण दत्ता की मौत एक स्थानीय अस्पताल में हुई जहां सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद वे भर्ती थे एक अधिकारी के अनुसार कृष्ण दत्ता को पहले से भी कुछ बीमारियां थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के धूपगुरी इलाके में एक वरिष्ठ नागरिक की कथित रूप से कोविशील्ड टीका लगवाने के बाद मौत हो गई। इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया जलपाईगुड़ी के कारोबारी कृष्ण दत्ता (64) की मौत एक स्थानीय अस्पताल में हुई जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था।

अधिकारी ने बताया, “दत्ता ने सोमवार को टीका लगवाया था... और रात में उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी तो उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां थोड़े समय बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।”

उन्होंने कहा कि व्यक्ति को पहले ही कुछ बीमारियां थीं। बाद में उनके परिवार के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि उनकी मौत अप्राकृतिक है।

अधिकारी ने कहा कि दत्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाइगुड़ी राज्य जनरल अस्पताल में भेजा गया है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कुल 1,60,435 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है।

उन्होंने कहा बंगाल में टीका लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव का कोई मामला सामने नहीं आया है। मंगलवार तक राज्य में 18.43 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 188 नए मामले आए और एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके बाद कुल मामले 5,77,026 पहुंच गए हैं जबकि 10,281 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

राज्य में 3,144 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 5,63,601 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Web Title: Elderly person dies after getting vaccinated in Bengal, family lodged complaint with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे