शाहजहांपुर (उप्र) नौ अगस्त शाहजहांपुर जिले में बच्चों के विवाद के चलते एक वृद्ध की कथित रूप से लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।
पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि रोजा थानाक्षेत्र के सतना गांव में रविवार रात बच्चों के विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें फिरासत (58) की आधा दर्जन आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी । इस मारपीट में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया l
कुमार ने बताया की पुलिस फिरासत के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी, जबकि घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है l
पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है, जिनमें से मतीन, हारून ,फसादी समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।