गुवाहाटी में बुजुर्ग दंपति की घर में हत्या

By भाषा | Updated: October 26, 2021 13:59 IST2021-10-26T13:59:48+5:302021-10-26T13:59:48+5:30

Elderly couple murdered at home in Guwahati | गुवाहाटी में बुजुर्ग दंपति की घर में हत्या

गुवाहाटी में बुजुर्ग दंपति की घर में हत्या

गुवाहाटी, 26 अक्टूबर गुवाहाटी के बेलटोला इलाके में मंगलवार को एक बजुर्ग दंपति घर में मृत मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि लुटेरे खिड़की से घर में घुसे और दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दंपति की दो बेटियां हैं, जो राज्य के बाहर रहती हैं।

सीआईडी की एक टीम, एक फोरेंसिक टीम और एक खोजी कुत्ते ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ हम दंपति की देखभाल करनेवाले और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लेकर आए हैं। सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और अभी कुछ भी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घर से कोई कीमती सामान या नकदी की चोरी तो नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly couple murdered at home in Guwahati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे