बुजुर्ग ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: November 29, 2021 01:05 IST2021-11-29T01:05:45+5:302021-11-29T01:05:45+5:30

बुजुर्ग ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
मुंबई, 28 नवंबर मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड़ में रविवार को एक ऊंची इमारत के 12वें तल से 73 साल के एक बुजुर्ग ने कथित रूप से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मार्वे रोड पर स्थित ला रागिला भवन में यह घटना घटी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ मृतक की पहचान तलाक्षी रामजी चेडा के रूप में हुई। वह पिछले कुछ दिनों से परेशान थे क्योंकि वह धर्म का सही ढंग से पालन नहीं कर पा रहे थे। उनका उपचार चल रहा था।’’
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।